Posts

Showing posts with the label AGR क्या है?

AGR क्या है? | जाने क्या होता है AGR | AGR, सरकार और टेलिकॉम कंपनी का क्या सम्बन्ध है

Image
AGR क्या है? | जाने क्या होता है AGR AGR का मतलब है Adjusted Gross Revenue. सरल भाषा में समझे तो टैक्स के अलावा सरकार को टेलिकॉम सेक्टर  से दो तरह से पैसे मिलते है : 1. लाइसेंस फीस  2.स्पेक्टरम चार्ज  इन दोनों का ही पैसा Revenue Share की शकल में सरकार को मिलता है यह कंपनी की कुल आय का कुछ हिस्सा होता है जो सरकर को टेलिकॉम कंपनियों से मिलता है। Revenue Share की रकम को तय करने के लिए टेलिकॉम कंपनी की कुल आय का हिसाब निकलना पड़ता है और यही कुल आय कहलाती है AGR   इस मॉडल के हिसाब से अगर कंपनी ज्यादा पैसे कमाती है तो AGR भी ज्यादा होता है तो कंपनी द्वारा सरकार को ज्यादा पैसे देना होता है। इस  मॉडल के हिसाब से जिन टेलीकॉम कंपनियों ने fixed license fee मॉडल से revenue sharing fee मॉडल 1999 के तहत आते है उन्हें अपने AGR का कुछ प्रतिशत जो सरकार द्वारा निर्धारित किया जाता है वो उनको सरकार को देना पड़ता है ।  AGR विवाद का कारण  सरकार और टेलीकॉम कंपनी के बिच विवाद हमेशा AGR की परिभाषा पर रहा है एक दशक से भी अधिक समय से दोनों पक्षों में कानूनी लड़ाई चल रही है। एक तरफ सरकार का कहना है की AGL में टेलिकॉ